Johar live desk: सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ को जारी रखने की इजाजत दे दी है, लेकिन साथ ही यह शर्त भी रखी है कि रणवीर को एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहे, ताकि सभी उम्र के दर्शक इसे देख सकें।
कोर्ट ने यह फैसला इसलिए सुनाया क्योंकि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने विदेश यात्रा के मुद्दे पर फिलहाल कोई छूट नहीं दी है। कोर्ट ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देने के बाद इस मांग पर विचार किया जा सकता है।
इस मामले में केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी कर बड़ा आदेश दिया गया है। कोर्ट ने केंद्र से ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने को कहा है और इसके लिए कोर्ट ने संबंधित लोगों से राय मांगने को कहा है।
यह मामला यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो में अश्लील टिप्पणी की थी। इस शो को लेकर काफी विवाद हुआ था और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। अब कोर्ट के इस फैसले से उनको राहत मिली है।
Read also: Bigg Boss के घर में बंद गधा देखकर PETA इंडिया ने सलमान खान को लिखा लेटर, बंद करो ये मनोरंजन
Read also:पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे लोगों का मनोरंजन, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की टीआरपी हो गई कम : पवन खेड़ा