Mathura (UP) : मथुरा की लट्ठमार होली, जो न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक बरसाना और नंदगांव में होली का हिस्सा बनने पहुंचते हैं. लेकिन अक्सर पार्किंग स्थलों से भटकने के कारण उन्हें रास्ता ढूंढने में परेशानी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए, मथुरा पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत श्रद्धालुओं के लिए QR कोड बनाए गए हैं.
इन QR कोड्स को प्रमुख मार्गों और स्थानों पर लगाया जाएगा. जब श्रद्धालु इन कोड्स को अपने मोबाइल से स्कैन करेंगे, तो उनके सामने बरसाना का नक्शा खुल जाएगा, जिससे वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इस नक्शे में पार्किंग स्थल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी शामिल होगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के यात्रा कर सकें. मथुरा पुलिस की इस पहल को कस्बे के लोगों ने सराहा है और इसे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी मदद के रूप में देखा है.
वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को न आने की सलाह
इसी बीच, जिला प्रशासन ने 7 मार्च को लड्डू होली और 8 मार्च को लट्ठमार होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन ने विशेष अपील की है कि वृद्ध, छोटे बच्चे, शारीरिक रूप से अक्षम लोग, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग और गर्भवती महिलाएं इस बार होली में शामिल न हों.
साथ ही, श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और फिर लाडली जी मंदिर में राधाजी के दर्शन करने आएं, ताकि होली के आयोजन में कोई व्यवधान न आए. इस पहल और गाइडलाइंस से मथुरा में लट्ठमार होली का आयोजन और भी सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा.
Also Read : देवघर पुलिस पर लगा इल्जाम निकला झूठा… जानें मामला