Bhagalpur : भागलपुर जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, तथा अन्य पांच लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. यह हादसा आज सुबह नौ बजे जिले के कजरैली-सजौर सड़क पर दराधी गांव के पास एक निजी कोचिंग सेंटर के आगे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही टोटो में जोड़दार टक्कर मार दिया. बताया जा रहा कि करीब पचास फीट तक टोटो ट्रैक्टर में फंसकर घसीटता चला गया. इस घटना में टोटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए.
ट्रैक्टर का इंजन टोटो के ऊपर चढ़ने से दो की मौत
ट्रैक्टर की पकड़ से निकलने के बाद टोटो सड़क किनारे डांड़ (नाला) में पलट गया. ट्रैक्टर का इंजन टोटो के ऊपर चढ़ गया था, जिसके कारण सवार एक महिला और पुरुष की दबकर मौत हो गई. वहीं टोटो में बैठे अन्य सवारी बेतरह रूप से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों जख्मियों को इलाज के लिए मायागंज भेजा. टोटो चालक राजा यादव को उनके परिजन इलाज के लिए ले गये हैं. घटना के समय नाले के ऊपर पुलिया पर बैठे राहगीर रतेठा खड़गपुर मुंगेर के पुट्टी झा भी बेतरह जख्मी हो गए हैं. उन्हें चाडा बड़गांव के परिजनों ने इलाज के लिए भेजा है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक पुरुष की शिनाख्त परमेश्वर ठाकुर (40 वर्षीय) के रुप में की गई है. परंतु महिला की शिनाख्त नहीं हो पाईं है. परमेश्वर ठाकुर के परिजन बॉडी को सड़क पर रखकर जिले से SP को बुलाने की मांग पर अडे है. आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि पुलिस की सुस्ती से सड़कों पर गाड़ियां गलत तरीके से चलाई जाती हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है और निर्दोष लोग मौत के शिकार बन रहे हैं.
Also Read : दिनदहाड़े गो’ली मारकर शख्स की ह’त्या, इलाके में सनसनी