Ranchi : राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी अनुराग गुप्ता अब महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध की घटनाओं की समीक्षा करेंगे. यह बैठक 6 मार्च को होनी है. इसमें जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, एसएसपी और जिले के एसपी शामिल होंगे. वहीं, दूसरी ओर यह भी समीक्षा होगी कि बीएनएस की 61 धाराओं के तहत अब तक महिलाओं और बच्चों के मामलों में क्या कार्रवाई थाना स्तर पर हुई है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. हालांकि, इस बैठक का मुख्य उद्देशय राज्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को लेकर गंभीर कदम उठाना और सभी लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है.
जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी को दिए गए निर्देश :
– इन सभी 61 धाराओं के तहत दर्ज कांड में अनुसंधान की स्थिति.
– तीन महीने से अधिक समय से लंबित सुपरविजन के लिए केस की स्थिति.
– ऐसे सभी मामले जिनमें अभियुक्तों के खिलाफ कांड सत्य हुआ है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
– अभियुक्तों की गिरफ्तारी की स्थिति, यदि गिरफ्तार नहीं हुए हैं, तो उनके कारण.
– इन सभी 61 धाराओं में दर्ज ऑनलाइन प्राथमिक और की गई कार्रवाई.
– सत्य पाए गए कांडों में विक्टिम कंपनसेशन के लिए की गई कार्रवाई और लंबित मामले.
– यदि पीड़िता एसटी एससी श्रेणी में आती है, तो संबंधित क्षेत्र के तहत कंपनसेशन की कार्रवाई.
Also Read : झारखंड बजट सत्र : 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट पेश… देखें LIVE
Also Read : नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाला अमर बिहार से गिरफ्तार
Also Read : प्रियंका चोपड़ा का बड़ा सपना टूटा… जानिये क्या
Also Read : नीतीश सरकार के बजट में मिल सकती है महिलाओं और युवाओं को बड़ी सौगात!
Also Read : तेलंगाना से गुमला लौटे 85 मजदूर, कंपनी ने रोकी 50 लाख मजदूरी
Also Read : बालू माफियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर… जानें कहां