Gumla : तेलंगाना के नागरकुरनूल से गुमला के 85 मजदूर काम छोड़कर लौट आए हैं. इन मजदूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके तीन माह की मजदूरी रोक दी है, जिनकी कुल राशि करीब 50 लाख रुपये है. मजदूर मधु साहू के मुताबिक, फिलहाल तेलंगाना में गुमला के सिर्फ आठ मजदूर फंसे हुए हैं. जिनमें से चार मजदूर पिछले आठ दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं, जबकि बाकी चार मजदूर रसोईघर में कुक का काम कर रहे हैं.
सुरंग में फंसे साथियों को खोजने का दबाव
मजदूरों ने यह भी बताया कि कंपनी के मैनेजर सुरंग में फंसे मजदूरों को खोजने के लिए उन पर भी दबाव बना रहे थे कि वे सुरंग में जाएं. टनल हादसे के बाद से मजदूरों को खाने-पीने में कठिनाई हो रही थी. जिसके कारण गुमला के बाकी सभी मजदूर तेलंगाना छोड़कर लौट आए हैं. शनिवार को 60 और रविवार को 25 मजदूर गुमला लौटे.
तेलंगाना के CM ने घटना का लिया जायजा
मिली जानकारी के अनुसार, सुरंग से अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. रविवार को तेलंगाना के CM नागरकुरनूल पहुंचे और इस घटना की जानकारी ली. उन्होंने बचाव कार्यों की स्थिति का भी जायजा लिया.
Also Read : हेमंत सरकार आज पेश करेगी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
Also Read : अलंकार ज्वेलर्स से 1.34 करोड़ के सोने की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर
Also Read : Tata Steel ने जमशेदपुर को बनाया एक व्यवस्थित और आधुनिक शहर
Also Read : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Also Read : कल का बजट,जन-कल्याणकारी और विकास सुनिश्चित करने वाला होगा: शाहदेव
Also Read : IPS विकास पांडेय के दिमाग के सामने कमजोर पड़ी आक्रमण की चाल
Also Read : बांके बिहारी मंदिर में होली उत्सव के लिए विशेष एडवाइजरी जारी
Also Read : घर में शादी की थी तैयारी, देर रात नकाबपोश डकैतों ने 1.74 लाख कैश व जेवरात लूटा