Giridih : गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जितेंद्र मंडल के घर में जमकर उत्पात मचाया है. पांच की संख्या में आये अपराधियों ने तो पहले जेवरात और नकद की लूटपाट की, फिर घर मालिक को जान से मारने की धमकी दे डाला. इससे पूर्व घर मालिक ने अपराधियों का विरोध कर दिया था. देर रात मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हालांकि, अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.
शादी के लिए पैसा जमा था घर में
पीड़ित ने कहा कि घर में शादी का कार्यक्रम होना था. शादी की तैयार को देखते हुए घर में नकद पैसा और जेवरात अलमीरा में रखा था. डकैतों ने घर में रखे 1 लाख 74 हजार नकद और जेवरात लूटपाट कर अपने साथ ले गए. अपराधियों का चेहरा कपड़ा से ढका हुआ था, जिस कारण उन लोगों की पहचान नहीं हो सका है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ धनजंय राम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. जल्द पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा जायेगा.
Also Read : बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य बनाने का सुनहरा मौका… देखें क्या
Also Read : IOB में इतने पदों के लिए निकली भर्ती, इतने दिन तक ही कर सकते हैं APPLY
Also Read : चमोली की बर्फीली तबाही में अबतक 6 की गयी जान, 2 अब भी लापता
Also Read : CISF जवान को सर्विस रिवॉल्वर से लगी गो’ली, स्थिति गंभीर
Also Read : भोरे-भोर तोड़ डाला घर का दरवाजा, फिर टपा दिया पांच लाख का माल
Also Read : IND vs NZ : ग्रुप A का आखिरी मुकाबला, पॉइंट्स टेबल के टॉप में बने रहने की लड़ाई
Also Read : जमशेदपुर के लिए तीन मार्च क्यों है खास, जानें इसका गौरवशाली इतिहास