Dhanbad : धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान CISF के जवान केएस राव ने खुद को गोली मार ली. वह विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के जे पैच में कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली है. घटना के बाद घायल जवान को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए नवाडीह स्थित असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां CISF जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि CISF जवान केएस राव तेलांगना का रहने वाला है. वह धनसार स्थित CISF कैंप में रहता है. शनिवार की रात को विश्वकर्मा परियोजना स्थित जे पैच में उसकी ड्यूटी थी. सहकर्मियों के अनुसार ड्यूटी के दौरान परियोजना के पास एकांत में जाकर उसने खुद को गोली मार ली. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना का पूरा सच तो जांच के बाद ही सामने आपयेगा.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 02 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :“रमजान का पवित्र महीना आत्मचिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक”, PM ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
Also Read :बाहा महोत्सव की शुरुआत कल से, रंगों के बजाए इस चीज से मनाते हैं होली
Also Read :150 मजदूरों का 40 लाख रुपये का बकाया, जियो मैक्स कंपनी के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस
Also Read :विधानसभा भवन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है : CM हेमंत सोरेन
Also Read :IND vs NZ : ग्रुप A का आखिरी मुकाबला, पॉइंट्स टेबल के टॉप में बने रहने की लड़ाई
Also Read :सुखदेवनगर में 4 वर्षीय नाबालिग को बनाया ह’वस का शिकार, आरोपी निकला पड़ोसी
Also Read :भोरे-भोर तोड़ डाला घर का दरवाजा, फिर टपा दिया पांच लाख का माल