Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिये पूरी तरह सतर्क और एक्टिव रहें। पुलिस गश्ती में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। पर्व-त्योहारों को देखते हुये असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। मौका था मद्य निषेध और विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का। मौके पर CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पूर्व लोग शराब पीकर अपनी सारी कमाई उड़ा देते थे, आज वही पैसा दूसरे काम में लग रहा है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। साथ ही समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। शराबबंदी से पुरूष और महिलायें दोनों खुश हैं।
CM नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा के उत्पादन एवं बिक्री को बढ़ायें। नीरा स्वास्थ्य के लिये उपयोगी एवं स्वादिष्ट होता है। नीरा के संग्रह, बिक्री, नीरा के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करें ताकि इससे जुड़े लोगों के आय की स्रोत सृजित हो सके। शराबबंदी के बेहतर क्रियान्वयन के लिये लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहें। शराब के सेवन से होनेवाली हानियों एवं बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करें। ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिये वैकल्पिक रोजगार सृजन के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Also Read : जामताड़ा के लोगों ने इस संगठन के संयुक्त प्रयास से किया स्वैच्छिक रक्तदान
Also Read : STF ने ढाई कराेड़ की चरस के साथ तस्कर काे किया गिरफ्तार
Also Read : जंगल में घुसे सुरक्षाबल पर नक्सलियों ने की फा’यरिंग, फिर जवानों ने जो किया… जानिये
Also Read : सिमडेगा में डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त, नेपाल पहुंचाना था माल
Also Read : JDU कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से मनाया CM का जन्मदिन… जानें कैसे