Mumbai : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इस पीढ़ी का सबसे बड़ा बदलाव बताते हुए कहा कि यह भारत की आर्थिक वृद्धि का प्रमुख ग्रोथ इंजन साबित होगा. आकाश अंबानी ने यह महत्वपूर्ण बयान ‘मुंबई टेक वीक 2025’ के दौरान जियो वर्ल्ड सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
आकाश अंबानी ने कहा, “AI भारत के लिए अगले कई वर्षों तक 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि दर प्राप्त करने में मदद करेगा.” वह ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट में बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने भविष्य के लिए AI के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने AI के क्षेत्र में मार्गदर्शन करने के लिए 1,000 से अधिक डेटा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम बनाई है. इसके अतिरिक्त, रिलायंस जियो जामनगर में एक गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर बना रही है, जो देश में AI को और बढ़ावा देगा. कंपनी ग्राफिक प्रसंस्करण इकाई (GPU) की पेशकश पर भी विचार कर रही है.
आकाश अंबानी ने कहा कि भारत को AI में आगे बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा: AI इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान व विकास, और कुशल प्रतिभा. उन्होंने भारतीय सरकार और कंपनियों से डिजिटल और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए निरंतर निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया. “वे दिन चले गए जब हम तकनीकी मामलों में पिछड़े हुए थे,” आकाश अंबानी ने कहा. “अब भारत दुनिया में उन अग्रणी देशों में से एक बन गया है, जो तकनीक को तेजी से अपना सकते हैं और देश के लाभ के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.”