Shimla : हिमाचल में बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश की वजह से भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गयी. मौके से खौफनाक वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही कुल्लू के गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब जाने की खबर है. शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो गया है.
बता दें कि कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. शिमला,चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति में बारिश ने तबाही मचाई है, सिर्फ कुल्लू ही नहीं, शिमला, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बारिश कहर देखने को मिल रहा है. इन सभी जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
हिमाचल में शुक्रवार तक चार नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर आवागमन ठप
हिमाचल में शुक्रवार तक चार नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है. नेशनल हाईवे ठप होने की वजह से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बंद है. राजधानी को किन्नौर और अप्पर शिमला से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 305 और एनएच-5 बंद है. बसों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. रामपुर, रोहड़ू समेत किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. बड़ी संख्या में लोग घरों में कैद हो गये हैं. पीडब्ल्यूडी की भारी मशीनें बर्फ हटाने में लग गयी हैं, लेकिन बारिश की वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताया था.
Also Read : कियारा और सिद्धार्थ के घर गूंजेगी किलकारी, कपल ने शेयर की खुशखबरी