Ranchi : झारखंड पुलिस एसोसिएशन 2025 का चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. दोपहर दो बजे तक करीब 650 वोटरों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया है. हालांकि, अभी यह आंकड़ा 60 प्रतिशत माना जा रहा है. शाम 5 बजे तक वोटर मतदान दे सकेंगे. यह जानकारी चुनाव पर्यवेक्षक हरेंद्र राय ने दी. उन्होंने कहा कि राज्यभर में कुल 1056 वोटर हैं. शाम पांच बजे तक लाइन में खड़े वोटरों से मतदान कराया जायेगा. उसके बाद मतदाता वोट नहीं दे सकेंगे.
उम्मीदवार अपने-अपने वोटरों को रुझाने में जुटे
चुनाव में खड़े उम्मीदवार राज्यभर से आये वोटरों को अपनी ओर रुझाने में जुटे हैं. सभी उम्मीदवार मतदान केंद्र के बाहर वोटरों को एक-एक वोट कहां पर डालने हैं, को लेकर जानकारी देते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मतदान केंद्र के बाहर अभी से कई तरह की चर्चा चल रही है.
पुलिस एसोसिएशन महत्वपूर्ण कड़ी
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चुनाव से एक दिन पूर्व महाधिवेशन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में सैकड़ों की संख्या में पुलिस अफसर और कर्मी मौजूद हैं. जिनकी समस्याओं को एक-एक कर के सुनना बड़ा ही कठिन काम है. ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन दो ऐसे संगठन हैं जिनके जरिए हम पुलिस अफसरों और कर्मियों की समस्याओं से अवगत होते हैं और फिर उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं. डीजीपी ने नए चुनाव के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि जो लोग भी चुनकर आएं अपने साथियों के हित के लिए आगे काम करें.
Also Read : झारखंड विधानसभा में CAG की रिपोर्ट हुई पेश, कई खामियां आई सामने
Also Read : इस दिन से बदल जाएंगे ये नियम! UPI, LPG और म्यूचुअल फंड के Rule होंगे Change
Also Read : बिहार के 17वें विधानसभा का अंतिम बजट सत्र शुरू, गवर्नर बोले… देखें क्या