Ranchi : राजधानी रांची के हाजी चौक, रातू के पास विलुप्त होती प्रजाति के इंडियन पैंगोलिन (Indian Pangolin) को देखा गया. यह दुर्लभ जीव गांव में एक युवक के घर के छत पर घूमता हुआ पाया गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन कोई भी इसके पास नहीं गया. युवक ने तत्परता दिखाते हुए गूगल पर सर्च करके इस जीव की पहचान की और इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात को पैंगोलिन को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया. रेस्क्यू टीम ने बताया कि इंडियन पैंगोलिन विलुप्त होने के कगार पर है और इसकी तस्करी भी बड़े पैमाने पर होती है. पैंगोलिन का मुख्य आहार चींटी और दीमक है, और यह प्रजाति मुख्यत: पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है.
रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पैंगोलिन को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. विशेषज्ञों के अनुसार, इंडियन पैंगोलिन दुनिया में सबसे ज़्यादा तस्करी किए जाने वाले स्तनधारी जीवों में से एक है. इसकी खाल और शरीर के अन्य हिस्सों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी मांग रहती है. जिसके कारण इसका अवैध तरिके से शिकार किया जाता है.
रांची में पहली बार दिखाई दिया
स्थानीय युवक ने बताया कि उसने जब पैंगोलिन को देखा, तो वह पहले भ्रमित हुआ, लेकिन बाद में उसने इसकी सही पहचान की. ग्रामीणों ने इसे सुरक्षित रखने के लिए एक कमरे में बंद किया था. अब वन विभाग ने इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा है. यह घटना रांची में पहली बार देखने को मिली है. जो पैंगोलिन के अस्तित्व के लिए एक चेतावनी है. अब वन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस जीव की सुरक्षा को लेकर अधिक सख्त कदम उठाने की योजना बना रहे हैं, ताकि इस दुर्लभ प्रजाति को विलुप्त होने से बचाया जा सके.
Also Read : दो ह’त्या का आरोपी “टकला” की संदिग्ध अवस्था में मिली बॉडी, पुलिस जुटी जांच में