Bagaha (Bihar)/Vishunpura (UP) : बिहार और UP के सीमा पर स्थित बांसी नदी के किनारे एक युवती का बॉडी मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया है. बॉडी की सूचना मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस स्पॉट पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद के चलते डेड बॉडी को घंटों तक उठाया नहीं जा सका. इस विवाद के कारण डेड बॉडी घटनास्थल पर पड़ा रहा. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया.
घटना बगहा जिले के भितहा थाना और UP के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मध्य सीमा पर स्थित बांसी नदी की है. डेड बॉडी मिलने के बाद, दोनों थानों की पुलिस इस बात पर उलझी रही कि बॉडी किस क्षेत्र में पाया गया और उसे कौन पोस्टमॉर्टम के लिए भेजेगा. पुलिसकर्मियों के बीच टकराव और लापरवाही के चलते बॉडी कई घंटे तक नदी किनारे पड़ा रहा, जबकि स्थानीय लोग जल्द कार्रवाई की मांग करते रहे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बॉडी के पास कपड़े अस्त-व्यस्त थे. जिससे हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. SHO राजू सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 20-25 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती की हत्या कर बॉडी को नदी के किनारे फेंका गया या फिर नदी में डूबने से उसकी मौत हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Also Read : CRPF जवान के घर में चोरी, तीन लाख रुपए की संपत्ति गायब