Johar Live Desk : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत भारत के 730 से अधिक जिलों की प्रमुख कंपनियों में एक लाख से अधिक इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बार प्रत्येक आवेदक को तीन इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.
इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा :
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है. बारहवीं पास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, और स्नातक डिग्री करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी, आईआईएम से स्नातक और सीए/सीएमए इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
रोजगार स्थिति : आवेदक को किसी फुल-टाइम जॉब में नहीं होना चाहिए.
आय सीमा : जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है या जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
योजना के लाभ :
चयनित उम्मीदवारों को वास्तविक व्यावसायिक माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही, प्रत्येक इंटर्न को 5000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एक बार की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस अनुभव से इंटर्न्स की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी और भविष्य में बेहतर नौकरी मिलने में मदद मिलेगी.
पहले चरण का सफल परिणाम :
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पहला चरण 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था. अब तक 28,141 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर मिले हैं. पहले चरण में 6 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों ने 1,27,000 इंटर्नशिप ऑफर की थीं.
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक आवेदकों को पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट pminternshipscheme.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है. इस योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा और साथ ही उनका भविष्य उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी.
Also Read : महाकुंभ में बने 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिखे आस्था के महापर्व के कई रंग