Johar live desk: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बॉडी पोश्चर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। गलत पोश्चर कई शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे कि कमर दर्द, गर्दन दर्द और जोड़ों की समस्या। लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग के माध्यम से आप अपने बॉडी पोश्चर को सुधार सकते हैं और मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, नियमित योग अभ्यास से आप अपने बॉडी पोश्चर को सुधार सकते हैं और कई शारीरिक समस्याओं से बचे रह सकते हैं। आइए जानते हैं 5 आसान योग आसन जो आपके बॉडी पोश्चर को सुधारने में मदद करेंगे।
ताड़ासन से सुधारें अपना पोश्चर
ताड़ासन योग का आधार माना जाता है। यह आसन शरीर को संतुलित करने और पोश्चर सुधारने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और दोनों पैरों को आपस में मिला लें। हाथों को शरीर के बगल में रखें और कंधों को ढीला छोड़ दें।
भुजंगासन से मजबूत बनाएं अपनी पीठ
भुजंगासन रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाने और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने में सहायक है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और हाथों को कंधों के नीचे रखें। सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं और सिर को पीछे की ओर झुकाएं।
वीरभद्रासन से सुधारें अपना संतुलन
वीरभद्रासन शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने और संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और एक पैर को आगे की ओर ले जाएं। दूसरे पैर को पीछे की ओर खींचें और हाथों को ऊपर की ओर सीधा करें।
सेतु बंधासन से मजबूत बनाएं अपनी रीढ़
सेतु बंधासन रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने और पीठ के निचले हिस्से को सपोर्ट देने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़कर पैरों को जमीन पर रखें। हाथों को शरीर के बगल में रखें और सांस लेते हुए कूल्हों को ऊपर उठाएं।
मार्जरीआसन से सुधारें अपना पोश्चर
मार्जरीआसन रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाने और पोश्चर सुधारने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए घुटनों और हाथों के बल आ जाएं। सांस लेते हुए रीढ़ को नीचे की ओर झुकाएं और सिर को ऊपर उठाएं। फिर सांस छोड़ते हुए रीढ़ को ऊपर की ओर उठाएं और सिर को नीचे झुकाएं।
Read also: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के दो दिवसीय महाधिवेशन का DGP ने किया शुभारंभ
Read also: झारखंड विस बजट सत्र : तीसरे दिन तृतीय अनुपूरक व्यय पर चर्चा