Johar Live Desk : साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म KUBERA (कुबेर) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से ही दर्शक इसके रिलीज की डेट का इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म के मेकर्स ने इस इंतजार को खत्म करते हुए KUBERA की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, साथ ही एक शानदार पोस्टर भी जारी किया है.
20 जून को रिलीज होगी
रश्मिका मंदाना ने अपने X (ट्विटर) पर KUBERA का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष और नागार्जुन को एक इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. उनके बीच में जिम सर्भ खड़े हैं, जिनके चारों ओर बिल्डिंग का गोल स्ट्रक्चर है. पोस्टर में लिखा है, “20 जून 2025 को सिनेमाघरों में, हैप्पी महाशिवरात्रि.” रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, “KUBERA 20 जून को रिलीज हो रही है.”
Kubera releasing on 20th June ☄️ @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP @SVCLLP @amigoscreation @jimSarbh @AsianSuniel pic.twitter.com/5YhxN7IwbQ
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2025
फर्स्ट लुक ने किया दर्शकों को दीवाना
KUBERA का फर्स्ट लुक गणेश चतुर्थी पर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फर्स्ट लुक एक टीजर जैसा था, जिसमें धनुष और नागार्जुन के अलग-अलग अवतार ने सभी का ध्यान खींचा. फिल्म में दोनों के किरदार इंटेंस और गंभीर नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ के किरदार भी बहुत गंभीर और दिलचस्प प्रतीत हो रहे हैं. धनुष अपने लुक में पूरी दाढ़ी और बढ़े हुए बालों के साथ एक नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. वहीं, नागार्जुन अक्किनेनी के किरदार में भी कुछ नया देखने को मिलेगा.
फिल्म के अन्य अहम कलाकार और निर्माता
KUBERA में धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन के साथ दिलीप ताहिल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म को शेखर कम्मुला के साथ एमिगोस क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है.
KUBERA की रिलीज डेट 20 जून 2025 है, और फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह बना हुआ है.
Also Read : अगर पेंडिंग है जरुरी काम तो जल्द निपटा लें, इस माह 14 दिन बंद रहेंगे बैंक