Patna : बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी पुष्टि खुद दिलीप जायसवाल ने पत्र लिखकर किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दिलीप जायसवाल का इस्तीफा खुब वायरल किया जा रहा है. क्योंकि उनके द्वारा लिखे गये पत्र में काफी त्रुटियां देखी जा सकती है. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. मंत्री ने अपने पत्र में ‘बिहार’ को ‘विहार’ लिखा है तो वहीं ‘सूचित’ को ‘सुचित’. हद तो तब हो गई जब मंत्री ने अपने इस्तीफे पत्र में ‘इस्तीफा’ शब्द को भी नहीं बख्शा और उसकी जगह ‘इस्तिफा’ लिख बैठे, और आखिल में ‘कार्यवाही’ को ‘कार्यवायी’ लिखे.
बिहार का भगवान् ही सहारा है
एक यूजर ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि “ऐसे मंत्री खुद सरल शब्दों को सही से नहीं लिख सकते लेकिन BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को उपद्रवी कहते हैं और उन्हें गंभीर होने का प्रवचन देते हैं, बिहार का भगवान् ही सहारा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जो व्यक्ति अपनी मातृभाषा हिंदी में ऐसी बचकानी गलतियां कर सकता है वह भला हमारे प्रदेश के विकास को लेकर कितना ही गंभीर हो सकता है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा इस मौके का जमकर फायदा उठा जा रहा है और तरह तरह के तंज कसकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी पार्टी को खरी खोंटी सुना रहे.
Also Read : गैंगस्टर अमन साहू का करीबी आकाश सिमडेगा जेल से किया जायेगा शिफ्ट
Also Read : महाशिवरात्रि पर रांची के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़
Also Read : राजधानी में इन जगहों पर बनेगी 15 नई पार्किंग, निगम ने निकाला टेंडर
Also Read : रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन संभालने की जिम्मेदारी किसे मिली… जानें
Also Read : JPSC की कार्यक्षमता और युवाओं के हित हो रहे प्रभावित: अजय राय