Ranchi : झारखंड-बिहार का मोस्टवांटेड 13 लाख इनामी नक्सली विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी हत्या बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मंझौली स्थित टेकरा खुर्द गांव के समीप जंगल में की गई. हत्या के पीछे का कारण नक्सलियों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है.
जंगल में पड़ा मिला था विवेक का शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार लकड़हारों और चरवाहों ने एक युवक का शव पड़ा देखा. उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और उसकी पहचान में जुट गई. मंगलवार की देर शाम में मृतक की पहचान नक्सली नेता विवेक यादव के रूप में हुई.
प्रेमिका से आया था मिलने
विवेक यादव अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. इसी दौरान उसके साथियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को क्यों अंजाम दिया गया, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुलिस से पकड़े जाने के डर से विवेक के साथियों ने उसकी हत्या की है.
बता दें कि झारखंड पुलिस ने विवेक पर दस लाख का इनाम रखा था. जबकि बिहार पुलिस ने उस पर तीन लाख का इनाम घोषित किया रखा था. विवेक बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जोनल कमेटी में शीर्ष नक्सली लीडर में शामिल था और कई सालों से वह सक्रिय था. विवेक झारखंड में कई नक्सली घटनाओं में शामिल था. नक्सली नेता संदीप की मौत के बाद विवेक यादव ने ही माओवादी संगठन की कमान संभाल रखी थी.
Also Read : महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
Also Read : कुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आर्किड में इलाजरत