Prayagraj : आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाकुंभ में आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा कि आज लगभग तीन करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे.
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive in large numbers at Triveni Sangam in Prayagraj to be a part of Maha Kumbh on its last day. The Mela will conclude today, 26th February, on Maha Shivratri.
Drone visuals from the area. pic.twitter.com/DZfZBr9hCn
— ANI (@ANI) February 26, 2025
श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है. अंतिम स्नान को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. मेला क्षेत्र में मंगलवार शाम चार बजे से और कमिश्नरेट प्रयागराज में शाम छह बजे से नो वीइकल जोन घोषित किया गया है. इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही चलने की अनुमति दी जाएगी. इस दिन VIP स्नान की भी अनुमति नहीं होगी, ताकि भीड़ नियंत्रित की जा सके और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
🌸 महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा 🌸
महाशिवरात्रि स्नान के अवसर पर महाकुंभ नगर में श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश हुई।
श्रद्धालु इस दिव्य अवसर पर पवित्र संगम में स्नान करने पहुंचे और पुष्प वर्षा के बीच उनका स्वागत हुआ। #Mahakumbh #FlowerShower #Mahashivratri… pic.twitter.com/nBTtgoMqGx
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 26, 2025
Also Read : महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
Also Read : कुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आर्किड में इलाजरत
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 26 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : रात में DJ बजाने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए SSP ने जारी किया फोन नंबर