Deoghar : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जैसे ही मंदिर के पट खुले, भक्तों की लंबी लाइन भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए लगी हुई है. हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों का तांता लगा हुआ है, जो अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां पहुंचे हैं.
भक्तों का कहना है कि शिवरात्रि के दिन यदि कोई व्यक्ति भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ धाम के ज्योतिर्लिंग का स्पर्श करता है, तो उसकी हर इच्छा पूरी होती है. मंदिर में किए गए इंतजामों को लेकर भक्तों ने संतुष्टि व्यक्त की है. विभिन्न जिलों और क्षेत्रों से पूजा करने आए भक्तों ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन पूरे झारखंड और बिहार के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की सराहना की जा रही है, जो प्रशंसा के योग्य हैं.
पंडा ने बताया महाशिवरात्रि का महत्व
मंदिर के पुजारी जयशंकर पंडा ने कहा कि महाशिवरात्रि का दिन झारखंड के लिए विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि इस दिन राज्य के हर जिले से श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. पंडा के अनुसार इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. यह भी बताया कि पुरानी मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का दिन है. इस अवसर पर देवघर शहर के लोग विवाह की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
शिव बारात में CM भी होंगे शामिल
शाम होते ही देवघर शहर के के.के एन स्टेडियम से शिव बारात निकाली जाएगी. जो मंदिर तक पहुंचेगी. इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में राज्य के CM हेमंत सोरेन और कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे. मध्य रात्रि के समय भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा, जिसे श्रद्धालु बड़े धूमधाम से मनाएंगे.
Also Read : कुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आर्किड में इलाजरत