Giridih : गिरिडीह में कोडरमा पुलिस नें JAC 10वीं बोर्ड मामले में मंगलवार कि अहले सुबह चार बजे नागर थाना क्षेत्र के न्यू बरबंडा स्थित एक घर में छापेमारी की है. यह छापेमारी कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में पुलिस बल के जवान के नेतृत्व में चली इस छापेमारी में पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड समेत 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इधर छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अपने साथ कोडरमा ले गयी है.
मामले में कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की जैक दसवीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में छापेमारी की गयी है. इस छापेमारी में 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई करने के साथ पेपर लीक करने में शामिल थे. इसमें एक मास्टरमाइंड भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में साइंस के प्रश्नपत्र भी बरामद हुए है. साथ ही यंहा से पुलिस ने कई मोबाइल फोन और भारी मात्रा में प्रश्नपत्र भी बरामद किया है. इधर घटना के बाद पूरे गिरिडीह में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी
Also Read : राजधानी में डोली धरती, सुबह- सवेरे महसूस किये गये भूकंप के झटके
Also Read : 25 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : DGP ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में आला अधिकारियों संग की बैठक, क्या दिये निर्देश… जानिये
Also Read : कोल्हान यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ उड़ाया, दो बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार
Also Read : रांची में महाशिवरात्रि के दिन बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था