Ranchi : झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने साफ तौर पर कह दिया है कि मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। किये की सजा दोषियों को जरूर मिलेगी। DGP ने अपने मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मामले की जांच करें। DGP आज यान सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। सबसे पहले DGP ने पेपर लीक मामले में अब तक क्या प्रोग्रेस हुआ है, इसकी जानकारी ली। मौके पर DGP ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इस मसले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल कर गहराई से जांच करें और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाले। इसके अलावे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष /सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि JAC द्वारा प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाई जाने वाली पुरी प्रक्रिया को समझे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पेपर लीक कहां से हुआ, साथ ही बरामद डिजिटल डिवाइस की जांच का निर्देश दिया, जिससे इस पूरे प्रकरण के मुख्य अभियुक्त / साजिशकर्ता को चिन्हित किया जा सके।
ये रहे मौजूद
इस बैठक में DGP अनुराग गुप्ता से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये CID के IG असीम विकांत मिंज, हजारीबाग DIG संजीव कुमार, पलामू DIG वाईएस रमेश कुमार और कोडरमा एवं गढ़वा के एसपी जुड़े हुए थे।
Also Read : कोल्हान यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ उड़ाया, दो बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार
Also Read : रांची में महाशिवरात्रि के दिन बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था
Also Read : PM ने बिहार में जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, क्या बोले… देखें