Johar Live Desk : जो अभ्यर्थी इस बार CUET UG 2025 के लिए आवेदन भरने जा रहे हैं, उनके लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. अब अभ्यर्थी cuet.nta.nic.in लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं और इस परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
NTA ने सूचित किया है कि वे जल्द ही CUET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारीख और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे. इस बार CUET UG 2025 में कुल 23 विषय होंगे और यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जो उम्मीदवारों के लिए परीक्षा को और अधिक सहज बना सकते हैं.
CUET UG 2025के लिए आवेदन इस प्रकार करें :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
- दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए CUET UG 2025 आवेदन लिंक को खोलें
- तीसरे चरण में नए उम्मीदवार पंजीकरण पृष्ठ को खोलें
- चौथे चरण में उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें
- पांचवें चरण में अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
- अंतिम चरण में दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें, साथ ही पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.
जानें कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो पिछले साल के पैटर्न के अनुसार, जो छात्र 3 विषयों के लिए आवेदन करते हैं और सामान्य वर्ग से हैं, उन्हें 1000 रुपये जमा करने होंगे. ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 900 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. तीन विषयों के बाद अतिरिक्त विषय जोड़ने पर, सामान्य वर्ग को प्रति विषय 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी को 375 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर इस साल शुल्क में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.
Also Read : राज्य के इस क्षेत्र में हाथी का उत्पात जारी, युवक ने कैसे बचाई अपनी जान… जानें