प्रयागराज : महाकुंभ मेले के अब महज 3 दिन ही बाकी रह गए हैं. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा. वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भीड़ से पूरा प्रयागराज जाम रहा. शनिवार को 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी. रविवार को 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. वहीं मेले की शुरुआत से अब तक कुल 62 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं. आज मेले का 43वां दिन है. आज भी तड़के से लोग घाटों पर पहुंचने लगे हैं. क्राउड मैनेजमेंट के मद्देनजर महाशिवरात्रि पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा इस बार न निकालने का फैसला लिया गया है.
महाकुंभ मेले में आज भी जबरदस्त भीड़ है. भीड़ के कारण शहर के कई रास्तों पर जाम लगा है. प्रयागराज आने वाले वाहनों को करीब 10 किमी पहले ही पार्क करा दिया जा रहा है. यहां से लोग पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं. जो लोग अभी तक संगम स्नान नहीं कर पाए थे, वे अब हर हाल में डुबकी लगा लेना चाहते हैं. इसकी वजह से भीड़ बढ़ने लगी है. ड्रोन कैमरे में घाटों पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं।
ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/SDYA1uivSX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
सोमवार की तड़के से लगातार श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ मेले में पहुंच रहा है. संगम नोज पर खचाखच भीड़ है. स्नान के बाद जितनी संख्या में लोग मेले से जा रहे हैं, वहीं उससे कहीं ज्यादा लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Devotees continue to arrive in large numbers in Prayagraj to take holy dip in Triveni Sangam.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/db7MC1svbY
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
महाकुंभ में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 15 हजार कर्मी चलाएंगे स्वच्छता अभियान
महाकुंभ में आज स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा. आज करीब 15 हजार कर्मी स्वच्छता अभियान चलाएंगे. हेलीपैड पार्किंग सेक्टर 2, भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, सेक्टर 5 व 18 आदि जगहों पर कर्मी सफाई करेंगे. इस रिकॉर्ड के लिए पूर्व में ही दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन भीड़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रही भीड़, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कैंसिल
घाटों पर स्नान के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं. शहर और हाईवे पर जाम के हालत के मद्देनजर आज होने वाली 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. यह परीक्षा अब 9 मार्च को कराई जाएगी. वहीं प्रशासन की ओर महाशिवरात्रि स्नान को लेकर बेहतर प्रबंध किए गए हैं.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी