Ranchi : रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को 24 घंटे के भीतर अपने आदेश को बदल दिया है. 23 फरवरी को उन्होंने थाना प्रभारियों का तबादला किया था. 24 फरवरी को उन्होनें इस आदेश में संशोधन किया है. जिसमें सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार का तबादला हुवा है, वहीं नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को हटाना पड़ा.
जिले में 23 फरवरी को एसएसपी ने चार इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया था. इस आदेश में संशोधन करते हुए दो इंस्पेक्टर के पदस्थापन को बदला गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को सदर थाना से तबादला करते हुए डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया था. लेकिन नये आदेश के बाद उन्हें फिर से सदर थाना प्रभारी बनाये रखा गया है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस केंद्र में पदस्थापित रणजीत सिन्हा को सदर थाना प्रभारी बनाया गया था, लेकिन आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें टाटीसिलवे थाना प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा मनोज कुमार को नामकुम थाना प्रभारी बनाया गया. साथ ही नामकुम थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित ब्रह्मदेव प्रसाद को पुलिस लाइन में क्लोज किया गया. वहीं दीपिका प्रसाद को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी