Bihar : बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले टीएनबी कॉलेज के हेड क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 31 वर्षीय प्रभु नारायण मंडल जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद प्रभु नारायण मंडल को लेकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि प्रभु नारायण मंडल सद्भावना कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं.
आरोपी संजीव झा हिरासत में, पुरानी रंजिश की आशंका
हत्या का आरोप टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र संजीव झा पर लगा है. जिसे पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि 2017 में संजीव, अरुण मंडल पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है. उसी साल प्रभु नारायण ने भी उसकी पिटाई की थी, जिससे दोनों के बीच रंजिश थी. हत्या की वजह कॉलेज के बगीचे से जुड़े 12 लाख रुपये के बकाया विवाद को भी माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद चली गोली
मृतक के भाई सत्यम के अनुसार, “भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद वे दोनों क्वार्टर में बात कर रहे थे. तभी संजीव वहां पहुंचा और अचानक पिस्टल निकालकर प्रभु के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद उन्होनें प्रभु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.”
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद तीन थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने संजीव झा के पिता और मृतक के भाई सत्यम से पूछताछ की है. डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी
Also Read : राशन कार्ड धारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने बढ़ायी E-KYC की तारीख