Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज, 24 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय ने सत्र की पूरी तैयारी कर ली है, जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे दिया है. भाजपा विधायकों के पास इस समय अपना नेता नहीं है, जिसके कारण विधायक दल की बैठक रविवार शाम को आयोजित की गई. इस सत्र में हंगामेदार घटनाओं की संभावना जताई जा रही है.
राज्यपाल का अभिभाषण 24 फरवरी को
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें वे राज्य सरकार के आगामी रोड मैप को सदन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद कुछ औपचारिकताओं के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन यानी 25 फरवरी को स्थगित कर दी जाएगी.
बजट 3 मार्च को पेश होगा
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर 3 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे. बजट के प्रावधानों का संकलन अंतिम चरण में है और मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे सदन में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी सवालों के जवाब पूर्ण और स्पष्ट होने चाहिए, ताकि सरकार की किरकिरी न हो.
विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे
विपक्ष का तेवर कड़ा है और वे सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर सवाल उठा सकते हैं. इनमें ताजा मुद्दा मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक, विधि व्यवस्था की लचर स्थिति, भ्रष्टाचार के मामले और योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं.
झारखंड विधानसभा में इस समय कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है, क्योंकि भाजपा ने अभी तक अपना नेता नहीं चुना है. ऐसे में आगामी सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीव्र टकराव की संभावना बनी हुई है.
Also Read : PM मोदी का भागलपुर दौरा, कार्यक्रम स्थल में इन चीजों पर रोक
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी