Bihar : बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा रविवार की सुबह हुआ, जब महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो ने NH-19 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई. घटना कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद से कुछ लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर प्रयागराज गए थे. स्नान करने के बाद सभी लोग वापस घर लौट रहे थे, तभी कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने NH-19 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
मृतकों के परिजनों को दी सूचना
घटना की सूचना मिलते ही स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतको के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बेतरह रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर NHI की टीम भी पहुंची और घटना की जानकारी ली है.
मृतकों की शिनाख्त धनबाद के सीकरी गांव निवासी रजित खान (55 वर्षीय), सीकरी गांव के ही रंजीत पासवान की पत्नी सुधा देवी (35 वर्षीय) और लखीसराय के एटा गांव निवासी श्रीनारायण मंडल की बेटी सोनी कुमारी (22 वर्षीय) शामिल हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.
Also Read : फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है : केंद्रीय खेल मंत्री
Also Read : हजारीबाग में थाना के सामने की दुकान में चोरी
Also Read : PM मोदी का नारी शक्ति को अनोखा सम्मान, महिलाओं के लिये करेंगे ये…