Hazaribagh : हजारीबाग जिले के मेन रोड स्थित मारवाड़ी पान दुकान और सुधा दूध कोड नंबर 9 के प्रतिष्ठान में बीती देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्रतिष्ठान के संचालक संजय खंडेलवाल (नाटाणी) ने बताया कि चोरों ने दुकान से लगभग 25 हजार रुपये नगद और 60 से 70 हजार रुपये के सामान की चोरी की है. चोरों ने दुकान की छत पर लगी शीट को काटकर अंदर आए थे और बिस्कुट, ड्राई फ्रूट सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद हजारीबाग शहर के व्यापारियों का कहना है कि जब सदर थाना के ठीक सामने स्थित दुकान में इस प्रकार की चोरी हो सकती है, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या होगा. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
व्यापार मंडल की बैठक
व्यापार मंडल के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में एक बैठक बुलाई है. जिसमें पुलिस की निष्क्रियता पर चर्चा की गई. व्यापारियों ने प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. संजय खंडेलवाल ने बताया कि इस चोरी से उनका भारी नुकसान हुआ हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
Also Read : PM मोदी का नारी शक्ति को अनोखा सम्मान, महिलाओं के लिये करेंगे ये…