Johar Live Desk : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनोखी पहल की घोषणा की है, जिसके तहत वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स प्रेरणादायी महिलाओं को सौंपेंगे. इस खास पहल की जानकारी पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 8 मार्च को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जिनमें X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम शामिल हैं, प्रेरणादायक महिलाओं के हाथों में होंगे.
महिलाओं के लिए पीएम मोदी की विशेष पहल
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की सराहना की और कहा कि सभी प्रकार की विद्या नारी शक्ति के विभिन्न रूपों को दर्शाती है. उन्होंने भारतीय संविधान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हंसा मेहता को उद्धृत करते हुए समाज में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंपेंगे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है. ये महिलाएं पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग कर अपने संघर्षों, सफलताओं और प्रेरणादायी कहानियों को साझा करेंगी, जिससे पूरे देश की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.
A special initiative for Nari Shakti. #MannKiBaat pic.twitter.com/hTtHKgEWd2
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2025
इस पहल में महिलाएं कैसे भाग ले सकती हैं?
पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को इस पहल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. इच्छुक महिलाएं ‘नमो ऐप’ पर उपलब्ध विशेष फोरम के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. चयनित महिलाओं को प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अपने विचार, नवाचार और सफलता की कहानियां साझा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपने जा रहे हैं।
यह मोदी जी जी के द्वारा एक सराहनीय पहल है ।#MannKiBaat #NarendramModi pic.twitter.com/Jc2jLwUsUI
— Rekha Gupta (@RekhaGuptaDL) February 23, 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में
हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, जो महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव है. यह दिन लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल न केवल महिलाओं को प्रेरित करने का कार्य करेगी, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी.
Also Read : IND vs PAK के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें FREE में कहां देख पाएंगे LIVE MATCH