Bengaluru : कांग्रेस नेता हैदर अली की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी. यह दर्दनाक घटना 22 फरवरी की रात करीब 1 बजे गारुड़ा मॉल, अशोकनगर, बेंगलुरु के पास की है. हैदर अली शनिवार रात (22 फरवरी) को एक लाइव बैंड कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उनका पीछा कर हमला कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पड़े हैदर अली को तुरंत बोरिंग अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हैदर अली की मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और हथियारों के साथ तोड़फोड़ की. अस्पताल के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अशोकनगर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो घटना की जांच कर रही है.
घटनास्थल पर था हैदर अली का दोस्त भी घायल
हमले के दौरान हैदर अली के साथ मौजूद उनके दोस्त को भी गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैदर अली, जो अनेपाल्या के निवासी थे, कांग्रेस विधायक एन. ए. हैरिस के करीबी माने जाते थे और उनके चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेते थे.
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी एच. टी. शेखर ने बताया कि हत्या करीब 1:30 बजे हुई, जब हैदर अली अनेपाल्या की ओर जा रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि हैदर अली कोई राजनेता नहीं थे, बल्कि उनके बड़े भाई एक समाजसेवी थे. हमलावरों ने अली की बाइक का रास्ता रोकने के लिए एक कार का इस्तेमाल किया और फिर उन पर हमला कर दिया.
हैदर अली का आपराधिक रिकॉर्ड
हालांकि, हैदर अली का अतीत विवादित था. वह अशोकनगर पुलिस के रिकॉर्ड में एक कुख्यात अपराधी (राउडी शीटर) थे. उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल थीं. 2014 से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे अली के खिलाफ 2022 के बाद कोई बड़ा मामला दर्ज नहीं हुआ था. हालांकि, वह अब भी स्थानीय क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाए हुए थे.
अशोकनगर पुलिस इस जघन्य हत्या की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयासरत है.
Also Read : IND vs PAK के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें FREE में कहां देख पाएंगे LIVE MATCH