Ranchi : CM हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में फंसे गुमला के चार श्रमिकों के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त की गई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. CM सोरेन ने तेलंगाना के CM से श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आग्रह किया है और मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों की सलामती की कामना की है.
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा तेलंगाना सरकार से संपर्क कर श्रमिकों की स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है. श्रम विभाग रविवार को गुमला के श्रमिकों से संबंधित पारिवारिक जानकारी एकत्रित करेगा.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से छह से आठ श्रमिक टनल के अंदर फंस गए थे. इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया.
SLBC टनल नागरकुरनूल जिले को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जोड़ता है. इस टनल में गुमला के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब के श्रमिक भी फंसे हुए हैं. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
Also Read : IND vs PAK के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें FREE में कहां देख पाएंगे LIVE MATCH
Also Read : होली से पहले बिहार पहुंचाना था रामगढ़ में बनी नकली शराब को, 30 लाख के माल के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार
Also Read : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिव बारात आयोजन समिति का मिला निमंत्रण, पुष्प वर्षा की हुई मांग
Also Read : राज्य के इन जिलों में आज ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी… जानें