जामताड़ा : पुलिस की लगातार छापामारी ने साइबर अपराधियों के नाक में दम कर रखा है। आए दिन साइबर अपराध को अंजाम देते अपराधी रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जामताड़ा साइबर पुलिस लगातार साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर प्रयासरत है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन कर अभियान चलाया गया, जिसमें जंगली इलाके से अपराध को अंजाम देते 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०नि० जयन्त तिर्की, पु०अ०नि० प्रकाश सेठ, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम निज कजरा स्थित जंगल में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध को अंजाम देते हुए बिवेक दास उर्फ विवेक दास, हेमन्त दास दोनों ग्राम गादीकजरा,समर दास अमरावती, भैम्प कॉलोनी, दुर्गापुर थाना एमएमसी न्यू टाउनशिप, जिला पश्चिम वर्द्धमान, पंश्चिम बंगाल वर्तमान पता ग्राम पिण्डारी तीनों थाना करमाटाँड़,अमित दास ग्राम शहरपुरा, थाना जामताड़ा, श्रीनाथ दास, ग्राम गादीकजरा, थाना करमाटॉड, सचिन कुमार मंडल,
सुमन कुमार मंडल पिता बन्धु मंडल दोनों ग्राम मिरगा, थाना नारायणपुर व विकास कुमार पासी ग्राम सिजुआ, थाना गाण्डेय, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 28 फर्जी मोबाईल सिम, रुपया 27 हजार 2 सौ नगद, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर आई कार्ड जप्त किया है। बताया कि इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि ईजी माय डील एप से फोन पे में 2,000 रू0 का कैश बैक का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते है जैसे ही एक्सेप्ट करता है तो लोगों का एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है। ये भी बताया कि एपीके फाइल का लिंक भेजकर भी साईबर ठगी करते है। इन साइबर अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक आदि रहा है।
Read also: मताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर धराये