Johar Live Desk : प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल कोर्ट में अपनी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दाखिल किए गए मेंटेनेंस केस की सुनवाई में पेश हुए. रंजना झा ने आरोप लगाया कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन किया है, बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन की 18 लाख रुपये भी अपने पास रख ली हैं.
पत्नी मानने से किया इंकार
रंजना झा का कहना है कि उन्होंने 1980 में उदित नारायण से शादी की थी, लेकिन बाद में गायक ने उन्हें अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया. रंजना ने उदित पर अपने मेंटेनेंस की मांग करते हुए कोर्ट में मामला दर्ज किया था. यह मामले में उदित नारायण की पहली व्यक्तिगत पेशी थी. इससे पहले वे कई सुनवाईयों में अनुपस्थित रहे थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया. हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद वे कैमरे से बचते रहे.
रंजना झा ने कहा कि…
कोर्ट ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की और मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी. इस मामले पर अब कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदित नारायण की उपस्थिति और रंजना झा के आरोपों पर अपना निर्णय देगी. कोर्ट के बाहर रंजना झा ने कहा, “मैं सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं. उदित नारायण ने मुझे अनदेखा किया और नेपाल स्थित उनकी 18 लाख रुपये की जमीन भी अपने पास रख ली.” मामले की अगली सुनवाई पर सबकी नजरें बनी रहेंगी.
सुपौल कोर्ट में पेश हुए गायक उदित नारायण। पहली पत्नी का आरोप है कि ‘उन्हें बिना तलाक दिए उदित नारायण ने दूसरी शादी की। पत्नी रंजना नारायण झा ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं#uditnarayan #Supaul #court #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/FI72MZ2OAH
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 21, 2025
Also Read : सदस्यता अभियान की समीक्षा करेगा RJD, इस दिन होगी बैठक
Also Read : पलामू का लाल CRPF जवान पंचतत्व में विलीन, छत्तीसगढ़ में हुए थे शहीद
Also Read : राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC कराना अब होगा आसान… जानें कैसे