Bihar : शुक्रवार की सुबह UP के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. दुर्घटना में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार डॉ. सोनी कुमारी यादव सहित चार लोग मारे गए.
मृतकों की शिनाख्त डॉ. सोनी यादव, गायत्री देवी, विपिन मंडल और चालक सलाउद्दीन के रूप में हुई हैं. डॉ. सोनी यादव पूर्णिया में दुर्गा नर्सिंग होम चला रही थीं और अपने पति डॉ. मुकेश यादव के साथ कार्यरत थीं. हादसे में एक अन्य व्यक्ति दीपक झा बेतरह रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
हादसे का कारण :
प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक सलाउद्दीन को यात्रा के दौरान झपकी आने लगी थी, जिसके बाद दीपक झा ने गाड़ी चलानी शुरू की. हालांकि गाड़ी के तेज रफ्तार में बेकाबू हो जाने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई, जिसमें कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई.
बचाव कार्य :
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी, सदर एसडीएम और पुलिस ने तीन घंटे तक JCB और ट्रैक्टर की मदद से डेड बॉडी को निकाला. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में पुलिस का सहयोग किया. सभी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गरीबों की मसीहा था डॉ सोनी
पूर्णिया के डॉक्टरों ने कहा कि कोसी-सीमांचल की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ सोनी यादव को गरीब मरीज अपना भगवान मानते थे. हजारों गरीब महिलाओं का उन्होंने मुफ्त में इलाज किया. कई मरीजों की जान बचाई. अगर कोई मरीज फीस देने में असमर्थ रहते तो उसका डॉ सोनी मुफ्त में इलाज करती. इतना ही नहीं गरीब मरीज को अपने पैसे से दवाई और अन्य सामान खरीद कर देती थी. मौत की खबर सुनकर उनके अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
दो जुड़वा बेटों की मां थी डॉ सोनी
डॉ सोनी यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि सोनी अपने पीछे दो जुड़वा मासूम बेटों को छोड़कर चली गई. कुंभ स्नान जाते वक्त अपने बच्चों से जल्द लौटने का वादा किया था लेकिन किसे पता था वह अब नहीं लौटेंगी.
Also Read : ये दमदार एक्टर ऑन-स्क्रीन निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार… जानें