Johar live desk : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म को देश और दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है। आम दर्शकों से लेकर इंडियन सेलेब्स तक फिल्म छावा से इंप्रेस हो रहे हैं।
कौशल ने मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंकते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है। थिएटर्स में फिल्म देखकर दर्शकों में जोश और उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे रो रहे हैं और एडल्ट फिल्म देखने के बाद छत्रपति शिवाजी के जय-जयकारे लगा रहे हैं।अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म छावा देख ली है और अपना रिव्यू दिया है। आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टास्टोरी पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म और विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ की है। आलिया भट्ट ने लिखा है, “विक्की कौशल, क्या हो तुम? मैं छावा में आपके प्रदर्शन से उबर नहीं पा रही हूं।”
आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने पहले फिल्म राजी में साथ काम किया था। अब वे फिल्म लव एंड वार में साथ नजर आएंगे, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। यह पहली बार है जब विक्की कौशल संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं।
आलिया भट्ट ने फिल्म छावा के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने फिल्म छावा देखी और मैं विक्की कौशल के अभिनय से बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंकते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है।”
विक्की कौशल ने फिल्म छावा में अपने अभिनय के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने फिल्म छावा में मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए बहुत रिसर्च किया और मैंने इस किरदार को निभाने के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पित किया।”
फिल्म छावा के निर्देशक ने विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, “विक्की कौशल ने फिल्म छावा में मराठा किंग छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंकते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है।
Also Read : लापता 14 वर्षीय हर्ष कुमार का श’व बरामद, इलाके में हड़कंप