Dhanbad : धनबाद में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई. घर में रखे दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गये, जिसके बाद पूरे घर में आग फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि पलभर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. यह हादसा सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर के समीप स्थित शिवम कॉलोनी में लगी थी.
गैस सिलिंडर के ब्लास्ट करने से आस पास के लोग दहशत में आ गए. स्थानियें लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद स्पॉट पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने रात के करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. यह आग शिवम कॉलोनी में डी थ्री के मालिक शांतनु चंद्र उर्फ बबलू पासवान के घर में लगी थी. आगलगी में घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि शांतनु चंद्र एक गैस एजैंसी के मालिक हैं. जिस वक्त हादसा हुई वो घर में नहीं थे. वह निरसा गए हुए थे. जबकि उनका भाई विपुल चंद्रा प्रभात मॉल के अपने रेस्टोरेंट में थे. आग लगने के साथ ही दोनों की पत्नी, बच्चे और मां घर से बाहर निकल गए थे.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि…
निगम के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद पहले मकान को खाली कराने को कहा. उसके बाद तीन दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. आग काफी विकराल हो चुकी थी. दो सिलिंडर ब्लास्ट हुए हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग कई मकानों को अपनी चपेट में ले लेती, और फिर उस पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता.
वहीं MLA राज सिन्हा ने कहा कि दो मंजिला मकान में नीचे के तीन कमरे और ऊपर एक दो कमरे में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं. घर आग के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है.
Also Read : B.ED, M.ED और BPD में आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा