Ranchi : अगर आप भी अपना करियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार B.ED, M.ED और BPD पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी यानी कि आज से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. 20 अप्रैल को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएंगी. शैक्षणिक सत्र 2025-2027 के लिए राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला होगा.
झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेसीईसीईबी के नियमानुसार 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग, पलामू, जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा बेस्ड ऑफलाइन मोड में होंगी.
बता दें कि प्रवेश परीक्षा का शुल्क हर वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग है. सामान्य वर्ग के छात्रों का आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है तो वहीं पिछड़ा वर्ग के छात्रों का शुल्क 750 रुपये है. जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
अगर परीक्षा की बात करें तो प्रवेश परीक्षा के सभी सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे. कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रशन के लिए 1-1 अंक निर्धारित किये गये हैं. गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिये जाएंगे. वहीं नामांकन मेघा सूची के आधार पर तैयार की जाएगी.
Also Read : झारखंड के तापमान में गिरावट जारी… जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 15 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वैलेंटाइन डे पर लालपुर में युवक युवती में झगड़ा,बुलेट में आग लगाई
Also Read : रांची से किडनैप होटल कारोबारी धनबाद से रिकवर… जानें कैसे
Also Read : चुकंदर के सेवन से बचें ये लोग, हो सकती है एलर्जी…