Bihar : बिहार की इन दिनों कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, तो कई ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है, और ऐसे में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर साफ देखा जा सकता है. अब बिहार में भागलपुर-साहिबगंज रूट पर कई ट्रेनें रविवार यानी 16 फरवरी को कैंसिल रहेगी. सब-वे निर्माण के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना रेलवे ने बनायी है. जिसे लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
भागलपुर-साहिबगंज रेलरूट पर सुधार कार्य
भागलपुर-साहिबगंज रेलरूट पर कहलगांव से पहले घोघा व लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर-8 व करणपुरटो व महाराजपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 52 के बदले सब-वे का निर्माण किया जाना है. जिसे लेकर रेलवे ने रविवार को भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा सेक्शन में 6 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान 16 फरवरी को कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.
रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, कुछ के समय में होगा बदलाव
- ट्रेन नंबर 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर व 53411- 53412 बरहरवा-साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 53416-53415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर को कहलगांव में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.
- ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर रामपुरहाट से 4 घंटे पुनर्निर्धारित की जायेगी.
- ट्रेन नंबर 53022 साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर को 16:30 बजे साहिबगंज से रवाना होगी.
Also Read : FIITJEE के चेयरमैन, CEO और CFO पर ठगी का आरोप, FIR दर्ज
Also Read : राज्य सेवा के 9 ऑफिसर बनेंगे IPS, सरकार ने UPSC को भेजी लिस्ट
Also Read : झारखंड के तापमान में गिरावट जारी… जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 15 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल