Palamu : नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जैप 8 के एक हवलदार की मौत हो गई है. मृतक हवलदार छोटन राम गढ़वा के रहने वाले थे. छोटन राम पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में तैनात थे. गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक हवलदार छोटन राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद लेस्लीगंज स्थित जैप 8 के मुख्यालय में छोटन राम को सलामी दी जाएगी.
छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद हवलदार छोटन राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरअसल छोटन राम पलामू के डगरा पिकेट में तैनात थे. डगरा पिकेट बिहार के गया से सटा हुआ है. जहां से सीमावर्ती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है. छोटन राम पिछले छह महीने से पिकेट में तैनात थे और नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा ले रहे थे. गुरुवार की देर रात बेचैनी और तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 14 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : “काला दिन” के छह साल… PM ने 40 जांबाजों को दी श्रद्धांजलि
Also Read : रांची के हिंदपीढ़ी में लगी भीषण आग,आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुँची
Also Read : रांची रेंज में नशे की खेती को तहस-नहस करने में पुलिस की उम्दा कामयाबी… जानें
Also Read : मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन
Also Read : घर में सेंधमारी के बाद चोरों ने किया घिनौना काम…जानें क्या