Bihar : बिहार में एक महिला दारोगा की शादी ने पूरे इलाके में खूब सुर्खियां बटोरीं. एक महिला दारोगा निशा कुमारी ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हाथी पर सवार होकर अपनी मटकोर की रस्म अदा की. यह शादी सीवान जिले के छाता छपिया निवासी अमित कुमार और बड़गांव निवासी निशा कुमारी के बीच होगी. दोनों दूल्हा-दुल्हन पेशे से दारोगा (सब-इंस्पेक्टर) हैं. जहां निशा कुमारी वर्तमान में मोतिहारी के छौड़ादानो थाना में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं अमित कुमार भी दारोगा हैं. निशा ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हाथी की सवारी चुनी.
बिहार में शादी से पहले एक रस्म मटकोर की होती है, जिसमें दुल्हन अपने घर से निकलकर गांव के पवित्र स्थल पर मिट्टी लाने जाती है. आमतौर पर दुल्हनें इस दौरान पैदल, घोड़े या गाड़ी पर जाती हैं, लेकिन निशा ने इस परंपरा को शाही अंदाज में पूरा किया. उन्होंने हाथी पर सवार होकर मटकोर की रस्म अदा की, जिससे पूरे गांव में एक हलचल मच गई.
निशा कुमारी ने बताया, “मैं हमेशा अपनी शादी को खास बनाना चाहती थी, इसलिए मैंने हाथी पर बैठकर मटकोर करने का फैसला किया. यह अनुभव मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा.” इस अनोखी शादी का दृश्य देखने के लिए गांववाले भी काफी उत्साहित थे. उन्होंने पहली बार किसी दुल्हन को हाथी पर सवार होते देखा. इस ऐतिहासिक पल का गवाह पूरा गांव बना.
निशा और अमित की यह शादी न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक अनोखी शादी बन गई है.
Also Read : महाकुंभ में श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले 15 बाइकर्स गिरफ्तार
Also Read : फटी जींस पहनने से मां ने रोका तो सनकी बेटा चढ़ गया… जानें कहां
Also Read : मंत्री के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई, BDO समेत पांच जख्मी
Also Read : रजत पाटीदार के RCB के नये कप्तान बनने पर विराट कोहली ने कह दी ये बात…