Chaibasa : मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो 17 साल के बेटे को गुस्सा आ गया। उसने आव देखा ना ताव और घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद खबर मिली कि वह पानी की टंकी पर चढ़कर बवाल कर रहा है। टंकी पर चढ़ कर धमकी दे रहा है कि जींस पहनने नहीं मिला तो वह कूद जायेगा। 17 साल के इस किशोर के सनक की कहानी जिस-जिस के कानों तक पहुंची, वे युवक की नौटंकी देखने पानी टंकी तक पहुंच गये। कुछ लोगों ने हौले से बस इतना कहा कि एक नौटंकी फिल्स शोले में ‘वीरू’ ने की थी, अब एक नौटंकी यह किशोर कर रहा है। वहीं, किशोर को जानने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उसे नशा करने की लत है, इस चलते उसकी दिमागी हालत बहुत बढ़िया नहीं है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने लड़के को समझाने की बहुत कोशिश की पर वह फटी जीन्स पहनने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसे टंकी से उतारने की खातिर पुलिस तक को आना पड़ा। दमकल की गाड़ी भी बुलाई गयी, पर उसे उतारा नहीं जा सका। इसके बाद मां फटी जींस लेकर पहुंची और उसे उतरने को कहा। तब बेटे ने पुलिस को वापस भेजने की बात कही। उसने कहा कि पहले पुलिस को वापस भेजो, फिर नीचे उतरुंगा।
Also Read : शहीद कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, दहाड़ मारकर रोने लगे घरवाले
Also Read : अगर समझौता वार्ता नहीं हुआ लागू, तो होगा तीव्र आंदोलन : अजय राय
Also Read : अवैध चिमनी भट्ठा और कोयला तस्करी : चरही में काला गठजोड़
Also Read : धनबाद में पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को CBI ने रिश्वत लेते दबोचा
Also Read : निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : कोडरमा से पटना तक बन रहा नया रेलवे रूट, घट जायेगी दूरी
Also Read : शराब बंदी के बावजूद माफिया का आतंक, सूचना देने वाले युवक को मा’री गो’ली