Bihar : बिहार में साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए दूरसंचार विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. आज रात से राज्य में 27.55 लाख SIM कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. ये SIM कार्ड उन लोगों के नाम पर जारी किए गए थे, जिन्होंने एक ही ID पर 9 या उससे अधिक SIM कार्ड लिए थे.
बिहार सरकार के अनुसार राज्य में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके पास 9 से अधिक SIM कार्ड हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था. आंकड़ों के अनुसार बिहार में 5,000 से अधिक ऐसे यूजर्स हैं जिनके पास 5,000 से 6,000 तक SIM कार्ड हैं. कई लोग 9 से अधिक SIM कार्ड रखते थे, जिससे साइबर अपराधियों को फायदा हो रहा था. अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए एक व्यक्ति को अधिकतम 9 SIM कार्ड रखने की अनुमति दी है.
इस अभियान के तहत जिन SIM कार्ड को बंद किया जाएगा, उनमें तीन लाख सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के और 24 लाख निजी कंपनियों के SIM कार्ड शामिल हैं. पहले SIM कार्ड रखने की कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब साइबर अपराधियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
Also Read : सोशल मीडिया में एक्टिव जेल में बंद अमन साहू, लॉरेन्स बिश्नोई को दी जन्मदिन की बधाई
Also Read : नक्सली विरोधी अभियान पर निकले CRPF जवानों के साथ हादसा
Also Read : सिख विरोधी दंगे मामले में सज्जन कुमार दोषी करार, 41 साल बाद आया फैसला, 18 फरवरी को सजा का ऐलान
Also Read : पलामू में दो घंटे बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों
Also Read : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, CM योगी ने जताया शोक
Also Read : पूरा परिवार गया रिश्तेदार के घर, जवान बेटा कर गया खौफनाक कांड