Giridih : गिरिडीह मुख्यालय स्थित सभागार में एलडीएम (LDM) अमृत कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैंक मैनेजर और मंईयां सम्मान योजना के कर्मियों ने भाग लिया. LDM ने सभी प्रखंड मैनेजरों को संबोधित करते हुए मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया.
LDM ने कहा कि अवैध तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत, यदि कोई लाभार्थी विधवा हो और मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रही हो तो उनके नाम योजना से काटा जाएंगा. इसके अलावा, एक ही खाता में दो बार राशि आती हो तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. LDM ने यह भी बताया कि 18 साल से कम उम्र की किशोरियों का भी पता लगाकर उनके खाते की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला के नाम पर पुरुष का नाम होने या नाम में अंतर होने वाले लाभार्थियों को चिह्नित किया जाएगा.
तिसरी प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के लिए 17,800 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15,625 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है. बैठक में SBI खिजूरी के मैनेजर अनु रंजन कुमार, तिसरी SBI मैनेजर जयंत कुमार बरनवाल, इंडियन बैंक चंदोरी के मैनेजर ए. कमल, एमओ राजन कुमार, प्रखंड समन्वयक संतोष वर्मा, ऑपरेटर मंदीप कुमार, सांडिल और अन्य कई कर्मी मौजूद थे. इस बैठक में लिया गया निर्णय और निर्देश मंईयां सम्मान योजना की पारदर्शिता और सही लाभ वितरण सुनिश्चित करने में मदद करेगा.
Also Read : वन बचाने वाले ही कर रहे हैं हेराफेरी, रेंजर ने पत्नी के नाम कराई 2 एकड़ जमीन
Also Read : JEE Main 2025 Result : धनबाद के अभिमन्यु टिबड़ेवाल बने State Topper
Also Read : कैप्टन करमजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा हजारीबाग, J&K के IED ब्लास्ट में हुए थे शहीद
Also Read : झारखंड में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, लगातार बढ़ रहा तापमान