Chatra : जिले के हंटरगंज में पदस्थापित रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कार्यक्षेत्र में दो एकड़ जंगल भूमि को महज दो लाख रुपये में अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम निबंधित करा लिया. रेंजर ने जंगल किस्म की जमीन को रैयती भूमि बताते हुए इसे निबंधित किया, जबकि राजस्व विभाग के अभिलेख में यह भूमि जंगल के रूप में दर्ज है.
इस मामले में मुख्य सचिव से की गई शिकायत के बाद विभाग सक्रिय हुआ और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर हंटरगंज प्रखंड के मौजा डाहा, परगना दंतार थाना क्षेत्र में खाता संख्या 61 के तहत स्थित प्लॉट संख्या 320 में दो एकड़ भूमि खरीदी. यह भूमि सरदार यशवंत सिंह और सरदार अजीत सिंह से खरीदी गई थी, जिनके नाम पर यह भूमि पंजीकृत थी.
शिकायतकर्ता ने रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है और इस तरह के कई अन्य मामलों की जांच भी की जानी चाहिए. शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेंजर के कार्यकाल में इस प्रकार के कई और मामले सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से कराई जाए.
सात साल पहले हुई थी रजिस्ट्री
वर्णित भूखंड की रजिस्ट्री 3 सितंबर 2018 को हुई थी. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने जमीन के निबंधन के दौरान इसे कृषि कार्य के लिए उपयोगी बताया था. इस मामले में अब वन विभाग से भी कार्रवाई की उम्मीद है. वन विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दीख पी. जल्द ही मामले की जांच कर मुख्य सचिव को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. शिकायतकर्ता शनिकांत का कहना है कि यदि आरोपों की गहनता से जांच की जाए, तो कई अन्य लोग भी इस मामले में कानून की गिरफ्त में आ सकते हैं.
Also Read : कैप्टन करमजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा हजारीबाग, J&K के IED ब्लास्ट में हुए थे शहीद