Jamtara( Rajiv jha) : समहरनालय के समक्ष बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने बाबा तिलका मांझी को याद करते हुए उनके वंशजों को उपेक्षित किए जाने का आरोप सरकार पर लगाया। कहा कि पहाड़िया समाज की महिलाओं को मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाबा तिलका मांझी के वंशज हूनरमंद और आत्म सम्मान के साथ जीने वाले लोग होते हैं। बात पैसे की नहीं है, बात अधिकार और सम्मान की है। अगर अन्य महिलाओं का सम्मान सरकार कर रही है, तो पहाड़ियां जनजाति से आने वाली लाखों महिलाओं का भी सम्मान हेमंत सरकार को करना चाहिए। इस अवसर पर राम जीवन आहड़ी ने बाबा तिलका मांझी के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए समाज को आगे आने का आवहान किया। इस अवसर पर अविता हंसदा ने अपने विचार रखें और बाबा तिलका मांझी के बलिदान को याद किया। समाज की तरफ से एक मांग पत्र भी सरकार को भेजा गया जिसमें मांग की गई है कि अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति जामताड़ा जिला के उप समिति के अध्यक्ष, सचिव को पीआईसी जिला बैठक में स्थान दिया जाए। सभी पहाड़ियां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध कराया जाए। जामताड़ा जिला में आदिम जनजाती के लिए बालक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाए तथा जिला में आदिम जनजातियों के लिए बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय दिया जाए। भूमिहीन आदिम जनजाति पहाड़िया परिवार को झाड़ी जंगल एवं पतित पट्टा बंदोबस्ती किया जाए।
इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष मलावती पहाड़िया, सचिन जयराम पुजहर, मनोज डेहरी, लहान लाया, प्रशांत लाया, बलराम पुजहर, प्रमोद भगत, मिथिलेश माल, मधुसूदन पहाड़िया, लक्ष्मण पहाड़िया साधु पुजहर, अर्जुन पुजहर, लखाई पहाड़िया, रामानंद यादव, संतोष पुजहर ,निधि खेड़ा, लालचंद पुजहर विकास पुजहर, रामकुमार पुजहर, नीति पुजहर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Read also: Jamtara Weather : गर्मी और उमस ने किया बेहाल, बढ़ी परेशानी