Bihar : शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 10वीं कक्षा की छात्रा राखी कुमारी की चित्रकला से प्रभावित होकर उसे धन्यवाद पत्र भेजा है. उन्होंने राखी की पेंसिल आर्ट ड्राइंग को देखकर उसकी सराहना की और उसे अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
राखी कुमारी ने लखीसराय जिले के कैंदी सिंहपुर +2 उच्च विद्यालय से 10वीं कक्षा की छात्रा के रूप में एस. सिद्धार्थ को पेंसिल आर्ट ड्राइंग की एक तस्वीर भेंट की थी. तस्वीर देख अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ गदगद हो गए और उन्होंने चिट्ठी में कहा कि “आपके द्वारा बनाई गई पेंसिल आर्ट ड्राइंग बेहद शानदार है, और मैं आपकी कला से अत्यंत प्रभावित हूं.”
ACS एस. सिद्धार्थ ने राखी कुमारी को अपने हुनर के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “आपकी इस कला को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस कला को भी और विकसित करेंगी.” यह कदम शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को कला और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में प्रोत्साहन देने का एक अच्छा उदाहरण है.
ACS Edu एस० सिद्धार्थ सर ने “Educators of Bihar” के माध्यम से प्रसारित +2 उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर, लखीसराय विद्यालय की छात्रा राखी कुमारी द्वारा निर्मित अपनी पेंसिल स्केच की सराहना की एवं छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/YSsOpdQoNq
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) February 11, 2025
Also Read : अपनी ही बारात का दौड़कर दूल्हे ने किया पीछा, आखिर क्यों.. देखिये Video
Also Read : देवघर को केंद्र से मिलेगी बड़ी सौगात, जानें क्या
Also Read : IAS बनने का था सपना पर एक रोल ने बदल दी जिंदगी, जानें कौन हैं ये…
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने तिलका मांझी की जयंती पर धनबाद में उन्हें दी श्रद्धांजलि
Also Read : यदि आप नहीं जा पा रहे महाकुंभ, तो घर पर ही फॉलो करें ये पांच STEP