Saraikela : दागी किस्म के शख्स बाबू दास पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे लहूलुहान करने के इल्जाम में पुलिस ने दो संदेही गुनहगारों को धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों के नाम अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा और आनंद दुबे बताये गये। मामले में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है। दोनों को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल जब्त किया है। इस बात का खुलासा आज सरायकेला के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत ने किया।
SP ने मीडिया को बताया कि बीते सात फरवरी की रात बाबू दास पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयी थी। इल्जाम है कि आदित्यपुर के सांपड़ा स्थित देसी ढाबा में घुसकर अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा एवं आनंद दुबे ने बाबू दास को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में बाबू दास को सात गोलियां लगी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले थे। वहीं, खून से लथपथ बाबू दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात के बाद SDPO समीर कुमार सवैया की देखरेख में एक टीम गठित की गयी थी। गठित टीम ने टेक्निकल सेल की मदद ली और दोनों संदेही गुनहगारों को धर दबोचा। धराये दोनों संदेही गुनहगारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि अज्जू थापा कुख्यात अपराधी संतोष थापा का रिश्तेदार है। इस मामले में संतोष थापा और देवशीष दास को भी पुलिस खोज रही है। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं।
Also Read : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने वापस ली याचिका
Also Read : कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व IPS अफसर अजय शर्मा का निधन
Also Read : IAS बनने का था सपना पर एक रोल ने बदल दी जिंदगी, जानें कौन हैं ये…
Also Read : BSEB ने जारी किया गाइडलाइन, मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा बैन