Johar Live Desk : प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. महाकुंभ स्नान का पर्व है. इसलिए इस दौरान करोड़ों की संख्या में दुनियाभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में वैसे तो प्रतिदिन कुंभ स्नान किए जा रहे हैं. लेकिन शाही स्नान के दौरान भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जा रही है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि शाही स्नान करने से पाप कर्म खत्म होते हैं, आत्मा शुद्ध होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
शाही स्नान के लिए नहीं जा पा रहे कुंभ तो क्या करें
बता दें कि महाकुंभ में अब अंतिम दो शाही स्नान होना बाकि हो, जो 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर किया जाएगा. लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए कई लोग महाकुंभ में शाही स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं. यदि आप भी इन्हीं कारणों से महाकुंभ नहीं जा रहे है तो घर पर ही कुछ विधियों का पालन करते हुए स्नान करने से आपको शाही स्नान के समान पुण्य फल मिल सकता है. इसके लिए आपको इन पांच जरूरी चरणों का पालन करना होगा. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं कि घर पर कैसे कर सकते हैं शाही स्नान-
इन पांच स्टेप को फॉलो करें :
- अपने आसपास किसी पवित्र नदी में स्नान करें. अगर घर के समीप नदी न हो या आप जाने में समर्थ न हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है.
- घर पर शाही स्नान करते समय यह ध्यान रखें कि इन विशेष मंत्र का उच्चारण करें, “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू” . अगर मंत्र का उच्चारण नहीं कर सकते तो स्नान के दौरान मां गंगे का ध्यान करें.
- कुंभ में स्नान के दौरान गंगा जी में पांच बार डुबकी लगाने और साबुन शैम्पू का इस्तेमाल न करें.
- जिस दिन शाही स्नान करें, उस दिन व्रत रखें. अगर आप व्रत नहीं रख सकते तो इस दिन सात्विक भोजन भी ले सकते हैं.
- स्नान के बाद सबसे पहले सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद तुलसी में जल चढ़ाएं और फिर जरूरतमंदों में दान करें.
Also Read : कुख्यात अमन साहू का खास आशीष साहू भाग निकला विदेश! वायरल हुआ पासपोर्ट