Johar live desk: अदाणी समूह ने मुंबई और अहमदाबाद में दो बड़े मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। इस परियोजना में अदाणी समूह के साथ अमेरिका की प्रसिद्ध स्वास्थ्य संस्था मायो क्लिनिक साझेदारी करेगी, जो तकनीकी सलाह और विशेषज्ञता प्रदान करेगी।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बताया कि यह अस्पताल सभी वर्गों के लोगों के लिए सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में देश के अन्य शहरों और कस्बों में भी ऐसे और स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना है।इन दोनों शहरों में बनने वाले अस्पतालों में 1,000 बेड की सुविधा होगी, साथ ही मेडिकल कॉलेज भी होंगे, जिनमें हर साल 150 मेडिकल छात्रों को दाखिला मिलेगा। इसके अलावा रिसर्च सेंटर और ट्रांजिशनल केयर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
अदाणी समूह ने कहा कि यह स्वास्थ्य परियोजना लोगों को बेहतर इलाज देने के साथ-साथ नए डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने और चिकित्सा क्षेत्र में रिसर्च और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने का काम करेगी।गौतम अदाणी ने कहा, “मेरे 60वें जन्मदिन पर मेरे परिवार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया था। अदाणी हेल्थ सिटी इस दिशा में पहला बड़ा कदम है, जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। मायो क्लिनिक के साथ हमारी साझेदारी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को और ऊंचा करेगी।”
इस परियोजना के लिए अदाणी समूह ने मायो क्लिनिक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत मायो क्लिनिक अदाणी समूह को तकनीकी सलाह और विशेषज्ञता प्रदान करेगी। यह समझौता अदाणी समूह और मायो क्लिनिक के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी की शुरुआत है, जो भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा करने में मदद करेगी।अदाणी समूह की यह परियोजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान होगी, बल्कि यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत भी करेगी।
Read also: अदाणी ने लिया संकल्प, हर साल 500 दिव्यांग युवतियों को देंगे 10 लाख